नमस्कार दोस्तों आज मैं आपके लिए लाया हूं Happy friendship Day quotes in Hindi for 2021 एक बेहतरीन शायरी का कलेक्शन जोकि हिंदी में है,
इस शायरी को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और हैप्पी फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्तों को बढ़िया-बढ़िया विशेष भेज सकते हैं, जो है सिर्फ और सिर्फ आपके लिए अगर आप हमारे दैनिक पढ़ने वाले हैं तो आप समझ जाएंगे कि यह कैसी शायरी है |
कृष्ण सा यार कोई हमें भी मिला दे,
जो कभी सुदामा का यार बनकर,
तो कभी अर्जुन का सारथी सा बनकर,
जीवन में उपदेश देता रहे।
हमारे भी दोस्त थे बचपन में बहुत,
ना जाने बड़ा होने पर क्या घमंड हो जाता है,
कि मिलने को बोलो उनसे तो उनके पास,
वक्त ही खत्म हो जाता है।
मेरे दोस्त को दोस्ती दिवस मुबारक हो,
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2021...... |
फ्रेंडशिप दिवस की हार्दिक शुभकामनाये।
फ्रेंडशिप डे की हार्दिक शुभकामनाएं।
फ्रेंडशिप डे 2021 मुबारक हो।
फ्रेंडशिप डे की ढेर सारी शुभकामनायें।
दोस्त,
बचपन में अमीर हम भी बहुत थे,
हमारे भी जहाज चला करते थे पानी में।
वह भी क्या बचपन के दिन थे,
जब पिट कर भी एक साथ खेला करते थे,
और पीटकर भी एक साथ खेला करते थे।
वैसे तो दोस्ती का ना तो कोई दिन होता है,
और ना ही कोई वार होता है,
यह तो बस एहसास होता है जिसमें सिर्फ यार होता है।
मिले तो बहुत दोस्त इस जीवन में,
पर तुम सा कोई सच्चा ना मिला,
तुम तो एहसास थे इस जीवन के
तुम सा कोई अच्छा ना मिला।
दोस्त वो होते हैं जो हर बात समझ जाया करते हैं,
सुख-दुख के समय में साथ निभाया करते हैं,
ऐसे दोस्त मिला करते हैं तकदीर वालों को,
जिस तकदीर की सब दुआ करते हैं।
तेरे दिल की बात मैं जानू,
मेरे
दिल की तू,
सच्ची
दोस्ती इसे ही कहते है मेरे दोस्त।
दोस्ती में कोई
अहसान नहीं होता,जो करता है अहसान समझो वो दोस्त नहीं हो सकता।
साथ छूटे ना तेरा जीवन
भर संग रहे,
मैं रहू या ना रहू मेरा दोस्त आबाद रहे।
आपका दोस्त अगर गरीब है
तो कभी शर्म या उसे लज्जित ना करे,
वो ही आपका सच्चा दोस्त है,
अगर ना होता तो कब का आपको छोड़ कर जा चूका होता।
Happy
Friendship Day My Best Buddy.
अक्सर दिल से निकली हुई आवाज,
सच हो ही जाती है कभी ना कभी,
अगर दोस्ती सच्ची हो तो,
मुलाकात हो ही जाती है कहीं ना कहीं।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे।
मेरे साथ था उसका साथ,
तभी तो मैं यहाँ तक पहुँच पाया,
अब मेरी बारी है दोस्त उसे उसकी मंजिल तक ले जाने की।
1st August Friendship Day 2021
जब तक सूरज चाँद रहेगा,
मेरा दोस्त तब तक मेरे साथ रहेगा।
Happy
फ्रेंडशिप दिवस।
तेरा साथ रहे इस जीवन में,
तो क्या बात हो,
कभी निकली लम्बी ट्रिप पर तो क्या बात हो।
दोस्त तो कुछ खास होते है ,
कुछ बचपन के तो कुछ जवानी के होते है,
कुछ अच्छे तो कुछ थोड़े बदमाश होते है,
दोस्त तो कुछ खास होते है ,
दोस्त जीवन में नया अहसास होते है,
घरवालों के बाद यही तो बस अपने होते है,
दोस्त तो कुछ खास होते है ,
दोस्त हर सुख-दुःख में साथ होते है,
ये तो कभी सर्द से ठन्डे तो कभी भभकती हुई गर्मी होते है,
दोस्त तो कुछ खास होते है ,
दोस्त तो बचपन से ही बेहद करामाती होते है,
ये कभी पिटवाते है तो कभी लड़कर बचाते भी है,
दोस्त तो कुछ खास होते है ,
इनके बिना जिंदगी में गमो का अहसास होता है,
अगर ये साथ मिले तो जिंदगी में नया प्रकाश होता है,
दोस्त तो कुछ खास होते है ,
कुछ का साथ कम समय का होता है,
पर कुछ का तो जीवन भर "जोक" के जैसा अहसास रहता है,
दोस्त तो कुछ खास होते है ,
कुछ तो दोस्त कमीने पर कुछ बस चुपचाप रहते है,
पर जितने भी दोस्त रहते है सब धमाल रहते है।
दोस्त तो कुछ खास होते है, दोस्त तो कुछ खास होते है।
माना हमारे दोस्त कम है जीवन में,
पर जितने भी है सारे परमाणु बम्ब है।
तो चलिए आपको बताते है आपको फ्रेंडशिप डे इमेजेज विथ कोट्स, फ्रेंडशिप डे कोट्स इमेजेज, मित्रता दिवस 2021, happy friendship day quotes 2
line, happy friendship day quotes wishes 2021 with Images in Hindi ,friendship
day quotes for 3 friends, friendship day quotes for 4 friends quotations,
sayings & Greetings In English, Hindi, Arabic, हिंदी
फॉण्ट, मराठी, गुजराती, Urdu, उर्दू, English, sanskrit, Chinese, Japanese,
Malaysian,Urdu, Gujarati, Tamil, Telugu, Kannada, Bangla, Bengali, Indonesian
Languages, Bangladesh, friendship Day WhatsApp Profile pic with quote जो
है हर एक साल 2007, 2008, 2009, 2010, 2011, 2012,
2013, 2014, 2015, 2016, 2017 का new, latest, top collection जिनको
आप WhatsApp, facebook,Twitter, Instagram,
पर share कर सकते हैं:
पुराने दोस्त होने का एक फायदा यह भी है
कि वे आपकी हर बेवकूफी भरी हरकत में
आपका भरपूर साथ देते हैं।
जो दोस्त जीवन में आपका कभी साथ ना छोड़े,
उसे आपक कभी छोड़ने की सोचे भी ना।
असली दोस्त वही होता है जो आपके साथ सही में भी खड़ा हो
और आपके गलत में भी आपके साथ खड़ा हो।
एक दोस्त आपके रास्ते में तब तक नहीं आता
जब तक आप गलत रास्ते
पर नहीं
जा रहे होते है।
आपका स्वभाव उन्ही को आपका दोस्त बनाता है,
जिनसे आपके विचार परस्पर मिलते है।
कुछ दोस्त नीम की तरह कड़वे जरूर होते है,
पर इतिहास गवाह है नीम कितनी मर्ज की दवाई है।
अपने दोस्त संभल कर बनाओ,
क्योंकि दोस्त हिरे की तरह होते है,
आपको चमका भी सकते है,
और आपको मार भी सकते है।
Conclusion:-
The Happy Friendship Day Quotes in hindi is very useful for you and your friends and you will absolutely find best heart इमेजेज, मित्रता दिवस 2021, happy friendship day quotes 2 line, happy friendship day quotes wishes 2021 with Images in Hindi ,friendship day quotes for 3 friends, friendship day quotes for 4 friends quotations, sayings & Greetings In English, Hindi, Arabic, हिंदी फॉण्ट, मराठी, गुजराती, Urdu, उर्दू |
0 टिप्पणियाँ
Please Do not use Spam Links in Comments.
Emoji