Good Morning Wishes in Hindi

नमस्कार दोस्तों आज आपके लिए लाया हु Good Morning Wishes in Hindi जो आपके suprabhat Quotes Hindi में के लिए काफी अच्छी सुबह की शुभकामनाये सन्देश है और आपके लिए और आपके परिवार जान के लिए बहुत ही अच्छे रहेंगे और आपके दोस्तों को बी ही काफी पसंद आएंगे।

तो चलिए शुरू करते है Good Morning Wishes in Hindi के बारे में जानते है की कैसे किसी की भी सुबह को ताजो तरीन बना सकते है आपके द्वारा शेयर किये गए सिर्फ एक कोट्स।

Good Morning Wishes in Hindi:-

 

Good Morning wishes in Hindi

मैं तेरी नजर से नहीं गिरा,

मुझे हर नजर ने गिरा दिया।

 

मेरे साथ कोई अपना नहीं खड़ा है,

जो मुझे समझा देगा,

मैं तो बस हालातो का मारा हुआ हूँ,

ये तो बस मुझे हरा ही देगा।

 

औकात औकात की बात मत कर,

अगर मैं अपनी औकात पर गया ना,

तो तेरी औकात बता दूंगा।


Good Morning wishes 


ज़माने की ठोकर खाने से अच्छा है,

अपनों की डांट खाकर सुधर जाने में।

 

किसी के लिए हमने अपना

सब कुछ दांव पर लगा दिया,

और उन्होंने तो अपना थोडा सा समय देकर ही,

इतना बड़ा अहसान जता दिया।

 

जो आपको बेहद प्यार करता है,

उसको कुछ दो या मत दो,

बस उसको अपना कीमती वक्त जरूर देना,

ये वक्त जो है वो ही आपको जोड़कर रखता है।

 

मैं जा तो रहा हूँ मगर जानता हूँ,

मैं नया हूँ इस राह पर,

मैं गिरा तो उठाना तुम्हे ही पड़ेगा

 

तेरे बिना मेरा क्या हाल है,

आज मेरे लिए बस यही बड़ा सवाल है,

जिंदगी भटक रही है तेरे ही ख्यालो में ,

और तू बेखबर है मुझसे मानो अंजानो की तरह।


Suprabhat Quotes in Hindi
 

किसको अर्जी दूँ,

खुद से छुट्टी के लिए।

 

आज खुद ही बंद हूँ,

अपनी ही खयालो के कमरे में।


Suprabhat Quotes in Hindi

 

मैंने तुझे उस दिन ही भुला दिया था,

जब तूने मेरा साथ छोड़ा था।

 

मैंने कभी भगवान् नहीं देखा,

पर यकीन मानो मैंने जीते जी उसको देखा है

जो बचपन से मेरे साथ हैं, मेरे माँ-बाप।

ये ही मेरे भगवान् है।

 

हर शक्श का चेहरा भूल सकता हूँ,

पर उसका नहीं जिसने बिना पूछे मदद की

मेरे बुरे हालातो में।


जिंदगी में उतार-चढाव का दौर जारी है,

तब मेरी बारी थी, अब तेरी बारी है।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ