नमस्कार दोस्तों आज आपके सामने लाएं है Good Morning Quotes with images in hindi ये पोस्ट में बेहतरीन Good Morning Quotes in Hindi Meaning के साथ दिए हुए है जिन्हे आप पढ़कर आपको नया उत्साह उत्पन्न होगा जो आपके जीवन में नए तरीके से सोचने की शक्ति प्रदान कर सकता है अगर आप उस positive नजरिये से सोचे ये Inspirational Good Morning Quotes आपको जरूर पसंद आएंगे।
Good Morning Quotes with images in hindi:-
मेहनत को इतना सींचो पसीने से, कि
वक्त भी मजबूर हो जाए आपके साथ जीने में।
सुप्रभात।
जिसके पास एक लक्ष्य है,
वह उस तक जरूर पहुंच जायेगा।
सुप्रभात।
निकला था घर से कुछ हासिल करने के लिए,
पर लोगो ने मुझे निराश किया, मैंने भी हार नहीं मानी,
अपनी मेहनत से हालातो को बदल दिया।
Good Morning.
सिर्फ लकीरे खींच देने से हाथ पर,
तकदीरे नहीं बदलती,
बदलती है तो कुछ सोच से,
और अपनी मेहनत से बदलती है।
Good Morning friends
अतीत में करी हुई गलतियों के कारण,
अपने भविष्य को खराब मत कीजिये,
क्योंकि हमेशा पतझड़ के बाद ही,
बसंत आता है।
आप अपने जीवन में वो करें,
जिन्हे लोग असफल बोल कर नहीं करना चाहते।
Good Morning Quotes in Hindi Meaning:-
कैलेंडर तारीखे बदलता है,
पर एक दिन ऐसा भी होता है जो कैलेंडर को ही बदल देता है,
तो हमेशा अपनी तारीख आने का इन्तजार करे और मेहनत करते रहें।
मजबूरिया किसकी नहीं होती,
कोई हालात से मजबूर है,
कोई अपने शरीर से मजबूर है,
कोई रिश्ते नातो से मजबूर है,
पर कामयाब वो है जो इनके साथ जीकर सफलता हासिल करता है।
Hindi Good
Morning Quotes
हालातो पर पकड़ ऐसी रखो,
की जब भी बिगड़े तब आपकी पकड़ छूटे नहीं।
आज जलोगे मेहनत की आग में, तो
कल तुम्हारा शरीर कुंदन होगा,
अगर आज बैठोगे ठंडी हवा में, तो
कल जीवन तुम्हारा सूखा पतझड़ होगा।
मिल जाती आसानी से हर चीज अगर जीवन में,
तो मजा क्या होता ऐसे ही जीने में,
हर बूँद पसीने की एक कहानी बयान करती है,
अगर यकीन नहीं होता हो,
तो पूछ कर देखो अपने " पिता जी" से।
जब तुम ऊपर उठोगे तो,
लोग तुम पर कीचड़ जरूर उछालेंगे,
पर तुम अपने आप को इतना उठा लो कि
कीचड आपके पास तक ही ना पहुंच सके।
मुक्कद्दर से लड़ने में भी मजा बहुत आ रहा है दोस्त,
यकीन मानो ये मुझे जीतने नहीं दे रहा और
मैं हार मान नहीं रहा।
अपने आप में ही सिमित मत रहिये,
नए नए लोगो से जरूर मिलते रहिये,
विचार बदल जाता है नए अनुभवों से, और
ये अनुभव नए लोगो से मिलने से मिलते है।
माना हालात होंगे बहुत ख़राब तुम्हारे,
पर तुम्हारे सपने उनको बदल सकते है,
उनको पूरा करने के लिए मेहनत करते रहिये,
एक दिन जरूर बदलेंगे।
Final Words:-
अगर आपको हमारे ये Good Morning Quotes with images in hindi, Hindi Quotes, Good Morning Quotes in Hindi meaning पसंद आते है तो इनको आप whatsapp व् facebook पर अवश्य शेयर कीजियेगा पोस्ट के निचे शेयर बटन है जिससे आप अपने मनपसंद social media प्लेटफार्म पर हमारे quotes शेयर कर सकते है।
0 टिप्पणियाँ
Please Do not use Spam Links in Comments.
Emoji