Good Morning Inspirational Quotes with images in Hindi

Good Morning Inspirational Quotes with images in Hindi

Good Morning Inspirational Quotes with images in Hindi

Good Morning Inspirational Quotes with images in Hindi



थोड़ा थोड़ा क्या जीना थोड़ा खुल के जियो ना

रो-रो कर के क्या जीना थोड़ा हंस के जियो ना,

गम और खुशी यह तो चलती रहेगी

थोड़ा सब कुछ भूल कर जियो ना,

यह जिंदगी है काम की इसको घोल कर पियो ना,

नशे में क्या जीना कभी जिंदगी का जाम भी पियो ना,

यहां खुशियां है थोड़ी-थोड़ी और ज्यादा है गम,

हर पल को ऐसे जियो जैसे अगला पल हो ही ना,

मतलब की जिंदगी को किनारे करो ना,

कभी दोस्तों के साथ बैठकर भी बातें करो ना,

छोटी-छोटी बातों में खुशियों को ढूंढो ना,

छोटी है जिंदगी कभी यह भी सोच कर जियो ना,

हंसता हुआ चेहरा लेकर सभी से हंसी-खुशी मिलो ना,

परेशानियां तो है सबके साथ उन से लड़कर जियो ना,

भागता है बुजदिल मुसीबतों से मर्द की तरह डट कर  जियो ना,

आखिरी शब्द है मेरे,

की  मरना तो है ही एक दिन, फिर

घुट-घुट कर के क्यों जीते हो  थोड़ा खुल के जियो

थोड़ा थोड़ा क्या जीना थोड़ा खुल के जियो जियो ना

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ