Good Morning Anmol Vachan in Hindi with images
कर्म किये बिना फल नहीं मिलता,
भजन किये बिना भगवान् नहीं,
सेवा किये बिना सुख नहीं मिलता,
बिना मुक्ति के धाम नहीं।
सुप्रभात।
जो लोग बिना सोच विचार कार्य करते है,
वो उसी प्रकार छिन्न भिन्न हो जाते है,
जैसे हवा के चलने पर बादल।
जो फल की इच्छा किये बिना,
श्रेष्ठ कर्म करते जाते है, उन्हें
निश्चित ही सर्वश्रेष्ठ फल मिलता है।
अच्छे वस्त्रो को धारण करने वाला सभा को जीत लेता है,
जिसके पास गौ (गाय) है वह सभी मीठे स्वाद की आकांक्षाओ को जीत लेता है,
सवारी से चलने वाला मनुष्य मार्ग को जीत लेता है, और
शीलवान पुरुष सब पर विजय प्राप्त कर लेता है।
"विदुरनीति"
संसार में धनियों को प्रायः भोजन करने की शक्ति नहीं होती,
किन्तु दरिद्रो (गरीबो) के पेट में काठ भी पच जाते है।
"विदुरनीति"
शिक्षा न पाए हुए तथा काबू में ना आने वाले घोड़े जैसे मुर्ख सारथि को
मार्ग में ही मार गिराते है वैसे ही ये इन्द्रियाँ वश में न रहने पर पुरुष को
भी मार डालने में सक्षम रहती है।
"विदुरनीति"
0 टिप्पणियाँ
Please Do not use Spam Links in Comments.
Emoji