Best Suvichar in Hindi with Images

Best Suvichar in Hindi with Images


Best Suvichar in Hindi with Images

आपस में फूट रखने वाले लोग,

अच्छे बिछोनेसे युक्त पलंग पाकर भी,

कभी सुख की नींद नहीं सो पाते।

 

माना तकलीफे बहुत है जिंदगी में,

पर उसकी कृपा की भी तो कमीं नहीं है।

 

कहते है जो तेरी किश्मत में ना हो,

प्रभु की कृपा से वो भी मिल जाता है, पर

हमें अपनी किश्मत के परे का कुछ चाहिए ही नहीं,

एक तेरी कृपा ही बहुत है मेरे मालिक।

 

रहमतें हर वक्त बरसती है उसकी मुझ पर,

एक मैं हूँ की, उलझनों में जिंदगी जिए जा रहा हूँ।

 

अच्छे कर्म करने पड़ते है दोस्तों,

मगर बुरे कर्म अपने आप ही हो जाते है।

 

जिंदगी में तरक्की करो खूब करो,

अपने बच्चो के साथ रहना है खूब रहो,

पर अपने माँ-बाप की आँखों में आंशू

कभी नहीं आने दो।


Suvichar Quotes in Hindi 


हमारी छह इन्द्रियाँ बहुत ही चंचल है,

इनमे से जो जो इंद्रीय,

जिस जिस विषय की तरफ बढ़ती है,

वहां वहां बुद्धि उसी प्रकार क्षीण होती है,

जैसे फूटे घड़े से पानी निकलता रहता है।

विदुरनीति।

 

जैसे जलती हुई लकड़ियां अलग-अलग होने पर धुआं फेंकती है,

और एक साथ रखने पर प्रज्वलित हो जाती है।

इसी प्रकार हमें अपने घर में एक रहना चाहिए।

 

कितनी मिली है मुझे उसकी कृपा

बस मुझसे ये बात ना पूछो,

अरे उसकी कृपा तो उसकी कृपा है

उसकी कृपा की बात ना पूछो।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ