नमस्कार दोस्तों आज आपको Best Sad
Shayari in Hindi for girlfriend के बारे जोकि
hindi में है, और आपके सभी
search करने के Best
Sad Shayari के रिजल्ट्स देखने को मिलते है।तो चलिए शुरू करते है।
Sad Shayari in
Hindi for girlfriend:-
जहां दर्द की बिसात पूरी होती है,
वहां पर दर्द मेरा शुरू होता है,
तू क्या मारेगी मौत मुझे,
मुझे तो उसके गमों ने पहले ही मार रखा है।
उसके छोड़कर जाने पर इतना दर्द नहीं हुआ,
जितना उसके किसी और के पास जाने पर हुआ,
प्यार तो मेरा था ही नहीं पर जानकर वह भी मेरा ना हुआ।
इंसान बेवफाई में शराबी क्यों हो जाता है,
कभी पता करा है आपने,
वह उस मौत के समान " दर्द " को भुलाने का जरिया समझता है।
इश्क़ में क्या मिलता है,
जीवन भर का रोना,
और कभी ना ख़त्म होने वाला दर्द।
मोहब्बत में क्या लाजमी होता है,
कि जो कुछ भी हो फ़ना कर दे,
और मोहब्बत में ये ताकत है,
की वह बन्दे को खुदा करदे।
मेरी ना हो सकी कोई बात नहीं,
किसी और की बनकर तो देखो,
चलो हमें तो मौत भी मंजूर सही,
तुम एक बार कह कर तो देखो।
दर्द उसके जाने का नहीं,
जितना उसका किसी और के पास जाने का है,
देखता हूँ जब भी उसे कभी,
उसके चेहरे को ही भूल जाने को जी चाहता है।
उजड जाती है अनेक जिंदगियां,
जब मोहब्बत में जुदा होता है कोई,
क्योंकि अकेले जीने में और किसी के साथ
जीने में धरती आसमान का फर्क होता है मेरे दोस्त।
भूल जाते सारी गलतियां उसकी,
अगर वो हमको धोखा ना देते तो,
मगर उन्होंने प्यार से हमको एक
नजर भर कर देखा तक भी नहीं।
मेरी और उसकी दोस्ती,
मानो जिंदगी की अधूरी कहानी है,
सिर्फ तेरा मिलना इस मेरे जीवन में,
एक मुक्कमल रवानी है।
0 टिप्पणियाँ
Please Do not use Spam Links in Comments.
Emoji