Attitude Shayari in Hindi fb
![]() |
Attitude Shayari in Hindi fb |
हर शख्स मुझे गिराने में लगा रहा,
फिर क्या था,
मैं भी अपनी जिद्द पर अड़ा रहा,
वो बुराई करते रहे,
मैं अपनी भलाई पर टिका रहा,
वो रास्ते में अड़चने बने,
मैं सबको धीरे धीरे किनारे लगाता रहा,
वो मुश्किलें पैदा करते गए,
मैं उनको माइलस्टोन बनाकर पार करता चला गया,
सब थककर चकनाचूर हो गए,
तेरा भाई मंजिल के करीब होता चला गया।
आवाज में थोड़ा जोर रखो,
ज्यादा नहीं, बस वक्त पर बोलो,
मुश्किलें तो आती रहेगी जीवन में,
बस हौसलों को थोड़ा मजबूत रखो।
इंसान की बस यही तो बिमारी है,
तरक्की दूसरा करता है,
दर्द इस बेचारे को होता है,
अरे किसी से जलने से क्या समस्या हल होगी,
अपनी मेहनतो को तो सरे आम रखो।
0 टिप्पणियाँ
Please Do not use Spam Links in Comments.
Emoji