Best Attitude Quotes in Hindi with images for Whatsapp and Instagram Status
बदला लेना मेरी आदत नहीं,
मैं तो उस सख्स को आँखों से ही गिरा देता हूँ।
मुझे हर शख्स ने अपने मुताबिक इस्तेमाल किया,
किसी ने भाई बोलकर तो किसी ने दोस्त बोलकर
अपना मतलब पूरा किया पर मैंने भी एक काम पूरा किया,
जिसको अपना माना पूरी शिद्दत से उसे अपना माना।
Latest Attitude Quotes in 2020
जमाने की ठोकरों ने मुझे,
जीना सीखा दिया, और
जब पड़ी जरूररत अपनों की
तो वक्त ने सही आइना दिखा दिया।
एक कर्ज खुद का मेरे ऊपर भी है,
कि चाहता रहा पूरी जिंदगी कुछ और मिला यहाँ कुछ और।
जो फैसले मेरे होते है,
अगर वो नाकामयाब होते है
तो जिम्मेदारी मेरी होती है,
पर जोभी हो दिल में एक तसल्ली तो रहती है।
मेरी कौन सी भूल हुई भारी,
जो तूने मुझे ठुकरा दिया,
कहकर "मुझे पसंद नहीं तू"
तूने सारा हाल मेरा बिगाड़ दिया।
ना मान किसी को यहां अपना,
सब वक्त के हिसाब से यहाँ, अपनी फितरत बदल लेते है।
0 टिप्पणियाँ
Please Do not use Spam Links in Comments.
Emoji