Very Sad Quotes in Hindi for Girlfriend with Heart
मेरे हालात कैसे है
ये मैं तुझे कैसे बताऊँ,
तू समझता तो होगा ही,
अगर मैं मिलने भी आऊं तो कैसे आऊं
तू जानता तो होगा ही,
मुझे कोई इस दुनिया में तेरे सिवा अच्छा न लगा
ये तो तू मानता होगा ही,
अजीब कश्मकश है जिंदगी से,
ये तो तुझे भी पता होगा ही,
मैं बस अपनी जिंदगी के दिन गिन रहा हूँ,
ये तो तुझे अंदाजा होगा ही,
मैं चला भी जाऊं अगर इस दुनिया से तो क्या होगा,
ये तो तुझे पता होगा ही,
माना था मजबूरी थी तेरी पर एक बार बता दिया होगा,
हम तेरे लिए रोते है, पता होगा ही,
इश्क़ कई लोगो के लिए गुनाह है और किसी के लिए जन्नत,
इतना तो मालूम होगा ही,
हम तेरा करेंगे मरते दम तक इन्तजार
इतना तो याद होगा ही,
और अंत में तुझसे ही मोहब्बत की है मैंने सिर्फ तुमसे ही,
ये तो तेरे जहन में होगा ही।
Very Sad Quoted in Hindi
0 टिप्पणियाँ
Please Do not use Spam Links in Comments.
Emoji