दोस्तों आपके लिए लेकर आया हूँ मैं बेहतरीन शायरी वो भी बिलकुल मुफ्त जो है Get Best Attitude Status [99 + Unique & Best ] for whatsapp & Instagram in 2020 यह सब Attitude status वो भी Hindi में आपको मिलेंगे जिसको पढ़कर आप अपने आपको किसी राजा से काम महसूस नहीं करोगे। दोस्तों मजाक एक तरफ वैसे सही में ये शायरी कुछ बेहतरीन Attitude Statuses में से एक है।
Attitude Status अगर
आपको हमारी यह शायरी पसंद आयी
है तो
यह आप
अपने दोस्तों के साथ
Facebook, whatsapp व् सभी
social media platform पर आप
इन्हे share कर
सकते है।
#1. Attitude Status in Hindi for whatsapp & Instagram :-
जिसने भी कोशिस की हमें गिराने की,
वक्त ने सबका हिसाब किया है,
बस फर्क इतना है,
आज नहीं तो कल किया है।
घायल शेर की साँसे उसकी दहाड़ से भी कहीं ज्यादा खतरनाक होती है।
मेरे दुश्मन जलते है आग की तरह,
और तेरा भाई खिलता है गुलाब की तरह।
हमारी तो look में ही Attitude है,
पर, दिल में कभी घमंड नहीं रखते।
हम जानते है वो कितना उड सकते है,
क्योंकि हमारे हाथ के पाले हुए परिंदे है वो।
गजब की गर्मी है पुरे सहर में,
मगर फिर भी कुछ करीबी लोग
गर्मी से नहीं हमसे ही जलते है।
#2. Best Attitude
Status In Hindi With HD Images
छोड़ दिया है साथ इस मतलबी दुनिया का,
यहाँ तो अपने ही अपनों को जला देते है।
तालाब कभी नदी का मुकाबला नहीं कर सकता,
इसी तरह तेरा भाई बहती नदी सा जो अनेको तालाबों
को समेट सकता है। #Attitude
कहते है लोग,
जिन्दा रहे तो फिर मिलेंगे,
मैं कह रहा हूँ मिलते रहे तो तभी तो जिन्दा रहेंगे।
आज भी अपनी पहचान गुमनाम रखता हूँ,
वरना नाम का ही खौफ काफी है कइयों के लिए तो।
मौत तो आनी निश्चित है,
अब देखना है जिंदगी कितना साथ निभाती है।
#attitude
अक्सर हमारे नाम के धुएं वही से उठते है,
जहां हमारे नाम से आग लग जाती है।
अपनी अकड़ रख जेब में,
वारना बॉडी रखनी पड़ेगी कही और।
दुश्मनो को क्या लगता है,
हम खामोश हुए तो शेर सो गया,
ये उसके शिकार करने का तरीका होता है।
हमारे साथ के कुछ लोगो का साथ तो होता है,
पर बिलकुल चप्पल की तरह,
साथ तो बराबर देते है पर पीछे से कीचड भी उछालते रहते है।
#3 Attitude
Status for Boys And Girls In Hindi
नसीब में जो हो ना,
हम वो भी पाने का हौसला रखते है,
क्योंकि हम मुक्कद्दर के भरोसे नहीं,
अपनी मेहनत पर ही विश्वास रखते है।
साथ किश्मत का ना हो तो उदास मत होना,
क्योंकि कड़ी मेहनत ही सोई हुई किस्मत जगा सकती है।
मेरा साथ बराबर रखना,
एक पल हम भूल भी जाए अगर तो तुम जरूर याद रखना।
Attitude Status
बस लोगो को खामियां ही पता है मेरी,
खासियत तो कोई देखना ही नहीं चाहता।
उम्र मेरी भले ही छोटी है तो क्या हुआ,
जिंदगी का हर एक मंजर देखा है,
झूठी मुस्कुराते चेहरों के साथ,
बगल में रखा हुआ खंजर भी देखा है मैंने।
कांच भी चमकता है धुप में तो ,
फिर भी लोग हीरे के ही दीवाने होते है।
जिनके चर्चे अक्सर सरे आम होते ,
वही लोग तो महफ़िलो में बदनाम होते है।
मेरा साथ वक्त देता है,
फिर मैं उसे कैसे भूल जाऊं।
#4
New Royal Attitude Status In Hindi For Friends
किसी को दबाने से आदमी ऊँचा नहीं होता,
ऊँचा तो उसे उसके संस्कार करते है।
शेर और गीदड़ में फर्क होता है प्रधान,
शेर तो शिकार करके खाता है,
और गीदड़ उसके झूठे बचे हुए को खाता है।
ताकत बस अपने लफ्जों में डालो आवाज में नहीं,
क्योंकि फसल बारिश से होती है, बाढ़ से नहीं।
अपनी जुल्फे तो तुमसे संभाली जाती नहीं,
मेरा दिल कैसे संभालोगी।
महफिले अपनी सजा कर,
वहां चर्चे हमारे करते देखे है मैंने कई लोग।
जिंदगी में कामयाब होने के लिए तो
अकेले ही जलना पड़ता है मेरे दोस्त,
दुनिया तो तब आती है जब आप
कामयाब होने लगते हो।
जिनकी उड़ाने ऊँची नहीं होती,
वही परिंदे ज्यादा फड़फड़ाते है,
वरना कभी बाज की उड़ान में आवाज नहीं होती।
अपने दिल को हमेशा बड़ा रखना,
बाते तो सब बड़ी ही कर लेते है।
Conclusion: अगर आप Attitude Status in Hindi को लगाने के शौकीन है तो आपको हमारे यह स्टेटस काफी हद तक पसंद आये होंगे जिन्हे आप अपने स्टेटस पर लगा कर शेयर कर सकते है।
आप हमारे अनेक और भी पोस्ट को शेयर या पढ़ सकते है आपको हमारी Attitude Status की केटेगरी में जाने है निचे और वहां से स्क्रॉल करके आप पढ़ सकते है और भी अनेक ढेर शेयर Attitude Status वो भी Hindi व् English दोनों फॉण्ट में।
0 टिप्पणियाँ
Please Do not use Spam Links in Comments.
Emoji