Latest Good Morning | Suprabhat Shayari in Hindi | सुप्रभात शायरी 2020

नमस्कार दोस्तों आज लाये है बेहतरीन पोस्ट जो है Latest Good Morning | Suprabhat Shayari in Hindi  | सुप्रभात शायरी 2020 पर। आपको पता ही होगा Good Morning की wishes लोग एक दूसरे को बहुत भेजते है क्योंकि ये हमारे Emotions को जाहिर करता है दुसरो के प्रति।

तो चलिए आज की पोस्ट में जानते है क्या है ख़ास Suprabhat Shayari जोकि है Hindi में के बारे में:-

 Latest Good Morning, Suprabhat Shayari in Hindi  | सुप्रभात शायरी 2020:-

जो मिल सके ना जीवन में,

ना मैं वो ख्याल करता हूँ,

मैं बस दिन रात लगा रहता हूँ, क्योंकि

मैं बस मेहनत पर विशवास करता हूँ। 

Good Morning Shayari in Hindi

 

Suprabhat Message /SMS

फूलो को भी नहीं पता होता

सुबह उन्हें मंदिर में जाना है

या कब्र पर,

इसलिए जिंदगी खुल के जियो।

 

Say Good Morning to friends

 

सुबह की खुसबू होती है,

सूरज की किरणों के साथ, और

हमारी सुबह होती है आपको,

Good Morning wish करने के साथ।

सुप्रभात।

 

Suprabhat Dear Friends

 

मेरा जो प्यारा सा एक दोस्त है,

जिससे मेरी सुबह और शाम होती है,

उसे मैं कैसे सुबह की wish ना करूँ ,

जिससे मेरे दिन की शुरुवात होती है।

 

Prayer SMS in Hindi :-

 

प्रभु,जीवन में सुख भी है,

तो परेशानिया भी है बहुत,

तेरी दी हुई अनगिनत निशानियां भी बहुत,

मेरी हार में है तेरी हार बस मुझे तो इतना भरोसा है।

सुप्रभात।

 

Good Morning sms to Girlfriend

 

जब से तेरी आँखों को देखा है,

तब से दिल को चैन नहीं है,

हर नज़ारे तो देख लेती है,

पर तेरे बिना देखे ये बैचैन रहती है।

Good Morning

 

Sister Morning sms

 

" मेरी बहना ने जो शोर मचाया,

मुझे नींद से जल्दी जो जगाया,

सुबह की चाय बना कर पिलाई,

ऐसी सिस्टर सब को दे भगवन।

Good Morning Sister "

 

Brother Good Morning sms

 

मेरा सबसे अच्छा दोस्त है भाई,

मेरा प्यारा प्यारा है भाई,

जो हंस कर मुझे जगाता है,

मेरे संग हर पल खेलता है

मेरा प्यारा प्यारा भाई।

गुड मॉर्निगं भाई।

 

Suprabhat Shayari for Father

 

जिसने मुझे घूमना सिखाया,

जीवन के हर सुख दुःख का साया,

वो है मेरे पापा, मेरे जीवन की है प्रेरणा,

जो मुझको देते ढेरो प्यार, उन्ही से तो मेरा सुखी परिवार।

 

Suprabhat Shayari for Mother

 

जिस दिन तुझे ना देखु

सौ साल सा लगे दिन माँ,

हर कोई रहता है मेरे पास,

पर तेरे होने से अधूरा सा लगे हर पल,

तू ही मेरे जीवन का आधार है माँ।

 

Have a Good Day

 

मेरे जीवन में जो मुस्कराहट है ,

कही वो तेरी ही तो चाहत नहीं,

मैं तो खुद को देखना तक भूल जाता हूँ आईने में,

कही ये मेरी मुस्कराहट तेरी मुस्कराहट तो नहीं।

Have a गुड Day  में यार।

 

सुविचार सुप्रभात

 

Good Morning Quotes in Hindi

हे प्रभु

अगर सोचना भी चाहु किसी का गलत,

तो सोच ना सकूँ ऐसी कृपा करना,

अगर करना चाहु भी किसी का गलत

तो कर ना सकू बस इतनी कृपा करना,

मेरा जीवन तेरी दी हुई तो अमानत है।

 

सुबह सवेरे Good Morning Quotes Hindi

 

सुबह सवेरे उठकर करो व्यायाम,

शरीर स्वस्थ रहे और मन को भी रहे आराम,

दिन शुरू हो उसकी वंदना से और ख़त्म भी वही हो मेरी शाम,

इसलिए सुबह की Good Morning Quotes भेजा है आपके नाम।


Good Morning SMS for Close Friend

 

मेरा हमदर्द है मेरा दोस्त,

हर गम में मेरा ख्याल रखता है,

मैं अगर भूल भी जाओ उसे अगर एक पल,

तो दूसरे पल वो मेरा ख़याल रखता है।

 

जमाने में घूम कर खूब देखा,

पर बिना मतलब कोई ना मिला,

पर तुझे जब पाया तो मुझे अहसास हुआ

कि मेरे जीवन का मतलब सही साबित हुआ।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ