50 Mind blowing Attitude Quotes in Hindi

Attitude Quotes in Hindi नमस्कार दोस्तों आज आपको अपने इस blog post  में Attitude Quotes जोकि Hindi में mind blowing status के बारे में जानेंगे। जिंदगी में अगर Attitude ना हो तो लोग आपको कमजोर समझते है और उसी कमजोरी का फायदा अक्सर लोग उठाते है इसलिए लाइफ में कुछ थोड़ा Attitude लेकर आओ और अपने अंदर के विचार को Quotes, Shayari के माध्यम से शेयर करो ये सब आप Hindi, English किसी में भी कर सकते है बस आपके लहजे में Attitude झलकना चाहिए उसी के लिए मैंने एक छोटी सी कोशिस की है आशा करता हूँ आपको पसंद जरूर आएगी।

Attitude Quotes in Hindi:-

 

#1

चुप रहकर भी देख लिया,

लोग अपने हिसाब से चलाने लगते है।

Attitude Quotes in Hindi

#2

ना तो ऐसे दोस्त बनाता हूँ

जो हालात देख कर भाग ले और

ना मैं ऐसे हालात बनने देता हूँ

जिनमे दोस्तों की जरुरत पड़े।

#3

मेरी ये अकड़ पुरानी है,

लगता है तुम पहली बार मिले हो।

#4

तुम देखने की बात करते हो

हम तो दर्द अंत तुरंत कर देते है

और जो ना माने बातो से उसका

तो हम हुक्का पानी  बंद कर देते है।

mind blowing status

#5

मेरे दर्द को ना देखो जरा मेरे

दुश्मन का भी हाल पूछो,

मेरा तो दर्द ठीक हो जाएगा,

मुझे लगता है वो तो भगवान् के ही पास जायेगा।

#6

जमाने के हर हालात से वाकिफ हूँ,

मैं मजबूर नहीं |

#6

उसके जख्म ने मुझे जो दर्द दिया,

उसमे दर्द कम और आराम ज्यादा है।

#7

जो मुझसे नफरत करता है,

वो शायद मेरा मुकाबला नहीं कर सकता।

#8

किसी की आँख का आंसू नहीं,

किसी के चेहरे की मुस्कान बनो।

#9

जब तक हम जियेंगे,

अमीरो जैसे ही शोक रहेंगे,

अब जलने वाले तो इससे भी जलेंगे।

#10

किसी की हमें देख कर सुलग जाती है

और किसी को हमारी #personality को देख कर जल जाती है।

#12

कसम से आराम बहुत है जिंदगी में,

अब कुछ लोग तो हमारे आराम को देख कर ही जल जाते है।

#13

mind blowing status

कस्ती कागज़ की हम चलाया नहीं करते,

किसी को ऊपर से निचे गिराया नहीं करते,

सब अपनी मेहनत से ही तो जीते है,

इसलिए बेवजह हम किसी का दिल दुखाया नहीं करते।

Attitude Quotes for girls

#14

किसी के हालात देखकर फायदा नहीं उठाते हम,

क्योंकि पैसा दुबारा सकता है इंसान नहीं।

#15

खुद्दारी थी मेरे जमीर में,

इसलिए हालात मेरे भी बदले।

#16

mind blowing status in hindi


हम हालात के हिसाब से नहीं बदलते,

हालात को ही हम बदल देते है।

#17

आज भी दुश्मनो को गिराने का हौसला रखता हूँ,

मर्द का बच्चा हूँ डरने की बात नहीं करता हूँ।

#18

मुझे किनारा ना मिले कोई बात नहीं,

पर दुसरो को डुबो कर मुझे तैरना नहीं है।

Attitude Shayari Hindi

#19

मेरे Attitude की वजह तो, ये खानदानी है,

तू समझे जिसे अकड़ ये तो सदियों पुरानी है।

#20

mind blowing status in hindi

धन और जवानी पर घमंड मत कर,

इसको जाते हुए देर नहीं लगती।

#21

गुनाहो का अंजाम बुरा होता है,

पर सोहरत भी तो उतनी ही होती है।

#22

लोग बदमाश बने फिरते है, पर

मेरे आगे तो बदमाश भी टिकते है।

#23

जिन्हे तुम्हारी फिक्र है,

वो चुप रह कर भी तुम्हारा साथ देंगे।

Attitude Quotes for Boys

#24

जिन्हे चिंता होती है बदनामी की,

लोग ज्यादातर उन्ही का फायदा उठाते है।

#25

mind blowing status in hindi

अपनी किस्मत है नवाबी,

जो कुछ चाहा है वो time से मिल जाता है।

#26

कुत्ते भोंकते है तो शोर ज्यादा होता है,

वरना शेर के तो दबे पांव भी भांप लिए जाते है।

#27

जो बने फिरते है अपने आप में तोप,

वही तो हमारे घर हाजरी मारने आते है।

#28

जिन्हे तू अपने लोग समझ बैठा है,

वो हमारे एक इशारे पर नाचते है।

#29

जिसे अपना कुछ निजी बताओ,

वही आपकी लंका लगाने पर लग जाता है।

#30

जहाँ इज्जत हो अपनी वहाँ जाना फ़िज़ूल है,

चाहे किसी का घर हो चाहे किसी का दिल।

 Hindi Attitude Quotes 

#31

मेरी पीठ के पीछे वही बात करते है,

जिनकी आवाज नहीं निकलती मेरे सामने।

#32

वो खुद पर इतना घमंड करते है शायद सही बात है,

क्योंकि जिन्हे हम चाहते है वो आम कैसे हो सकते है।

#33

जब काम प्यार से ना बने तो,

हाथ भी इस्तेमाल करके देख लेना चाहिए।

#34

सहारे कमजोर लोग ढूंढते है,

हम तो किसी ना किसी के सहारे बनते है।

#35

जंगल की शान्ति में गीदड़

भी खुद को राजा समझते है, पर

उनको यह नहीं पता,

यह शेर के आने से पहले का सन्नाटा है।

#36

अकड़ तो बच्चे दिखाते है,

हम तो लोगो को उनकी औकात दिखाते है।

#37

ना कोई सुनवाई, ना कोई पेशी और ना ही कोई गवाह होगा,

जब तू हमसे टकराएगा तो सीधा तबाह होगा।

#38

मुझे नहीं चाहिए है जो आसानी से मिल जाए,

जिद्द तो उस चीज की है जो मुक्कद्दर में नहीं है।

#39

अपनी खुशिया दुसरो पर लुटा देते है,

दुनिया वाले क्या ख़ाक खुशिया छीनेंगे हमसे।

#40

हमने थोड़े चुप क्या हुए,

कुत्ते शोर मचाने लगे।

#41

जब वक्त खराब आया तो

गूंगे भी शोर मचाने लगे,

और हो ना सके जो हमारे कद के बराबर,

वो पैरो तले से जमीन खिसकाने लगे।

#42

बादशाह  की  गली  में  आके  उसका  पता  नहीं  पूछते

ग़ुलामो के  झुके  हुए  सर  खुद  बा  खुद  रास्ता  बता  देते  है

Attitude Quotes Hindi

#43

जो मेरे मुकद्दर में है वो खुद चल कर आएगा,

जो नहीं है उसे मेरी जिद्द लाएगी।

#43

कुत्ते आते है झुण्ड में,

शेर तो हमेशा अकेला ही शिकार करता है।

#44

जो लोग शराफत से नहीं मानते,

फिर वो हमारे खौफ से मानते है।

#45

डर से नहीं आते दुश्मन मेरे सामने,

तो एक वो थी जो मेरे दिल से खेल कर चली गयी।

#46

वक्त हमेशा उसका होता है जो वक्त का होता है।

 

#47

दुश्मनो ने घेरा तो तब मैं नहीं हारा,

पर दोस्तों में तो मैं मारा ही गया।

#48

मेरी दोस्ती भी अच्छी है और दुश्मनी भी,

क्योंकि वक्त आने पर मैं दोनों निभाता हूँ।

#49

किसी के लिए हूँ दुनिया,

और किसी की दुनिया हूँ

पर मैं जो भी कुछ हूँ

बस एक इंसान पहले हूँ। 

Attitude Quotes images

#50

जहां से लोग मुड़कर लौट आते है,

उससे आगे तो हम रास्ते बनाते है।

Attitude Quotes images



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ